धनबाद पाॅलिटेक्निक सड़क को जाम मुक्त बनाने को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद विधायक को पत्र, प्रति मुख्यमंत्री को भी
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद की जन समस्याओ को लेकर समाजसेवी और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह लगातार मुखर रहकर उचित प्लेटफार्म पर अपनी बातों को रखकर उसके समाधान तक प्रयासरत रहते हैं।
आज उन्होंने ऐसी ही एक समस्या की ओर फिर से ध्यान केंद्रित की है जो धनबाद के पाॅलिटेक्निक रोड की है जहां हर दिन लोग जाम के झाम से परेशान हैं। यह सड़क धनबाद उपायुक्त के निवास स्थान के आगे चंद्रशेखर आजाद चौक से शुरू होकर कार्मेल स्कूल होते हुए विनोद बिहारी चौक आठ लेन सड़क से मिलती है जो बहुत ही व्यस्त सड़क हो गई है। उस सड़क पर कार्मेल स्कूल, धनबाद पाॅलिटेक्निक के अलावे बहुत बड़ी आवासीय फ्लैट एवं कॉलोनी बसी है। उस सड़क पर तेज बाइकर्स अपनी उद्दंडता दिखाते हुए हर दिन नजर आते हैं। उनकी वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है।
कुमार मधुरेंद्र सिंह ने इस संदर्भ में पहले भी कई बार उपायुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया है। जिसमें उन्होंने सरकार के तरफ से कैमरे लगाने की मांग की थी ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्होंने एकबार फिर से इस मुद्दे को उठाया है जिसमें उन्होंने सुझाव भी दिए हैं। उन्होंने इस बार धनबाद विधायक राज सिन्हा को पत्र लिखकर ईमेल कर अपने दिए गए सुझाव पर अमल करने की अपील की है।
उन्होंने सुझाव में कहा है कि पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता के निवास स्थान तथा धनबाद परिसदन के चहारदीवारी के बगल में एक अंडरपास बनाने से छोटी गाड़ियां सीधे मुख्य सड़क पर निकल जायेगी।
साथ ही साथ उन्होंने सड़क पर खड़ी गाड़ियों को पूर्व सहायक श्रमायुक्त के खंडहर बने आवासीय परिसर में लगाने हेतू आदेश दिलाने के लिए पहल करने की अपील की है तथा साथ ही वहां बंद पड़े खंडहर सरकारी आवास को ध्वस्त कर उस स्थान में भी पार्किंग करने हेतू प्रयासरत रहने की अपील की है।
उन्होंने पत्र की प्रति मुख्यमंत्री, झारखंड, मुख्य सचिव, झारखंड सरकार, प्रधान सचिव, श्रम विभाग झारखंड सरकार, उपायुक्त, धनबाद, सहायक श्रमायुक्त, धनबाद, नगर आयुक्त, धनबाद, जिला परिवहन पदाधिकारी, धनबाद, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, ट्रैफिक डीएसपी, धनबाद, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी,धनबाद तथा निवर्तमान पार्षद, वार्ड नंबर 20, अशोक पाल को इस विषय पर विचार कर अमलीजामा पहनाने की अपील की है।