आयुष फाउंडेशन, धनबाद ने एस आर एम स्कूल, प्रधानखांटा में स्पोर्ट्स डे मनाया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
आयुष फाउंडेशन धनबाद ने प्रधानखांटा स्तिथ एस आर एम इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स डे मनाया। स्कूल के करीब 150 बच्चों ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बच्चों के बीच सिंपल रेस ,टॉफी रेस ,बैलेंस रेस आदि प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। के आर जे इंस्टीट्यूट गोविंदपुर के संस्थापक कुमुद रंजन झा कुंदन विशेष अतिथि थे। बच्चों ने बहुत ही हर्षउल्लास से हिस्सा लिया। विशेष अतिथि ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ थोड़ी बहुत शरारत भी करनी चाहिए तथा खेलों में हिस्सा भी लेना चाहिए। इससे वो अपने बचपन को भरपूर जी सकते हैं।
वार्षिक खेलकूद दिवस में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीयआने वाले को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार के रूप में सृजन अकादमी की तरफ से मेडल दिया गया। सभी बच्चों को टॉफी और बिस्कुट भी दिया गया।
आयुष फाउंडेशन, धनबाद कि सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने बताया कि आयुष फाउंडेशन नित्य अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने की कोशिश करती रहती है।
उपाध्यक्ष आर्टिस्ट गणेश शर्मा ने कहा कि आजकल बच्चे गैजेट्स में ज्यादा समय व्यतीत करते हैं। उन्हें खेलकूद की तरफ़ रुचि जगाने की जरूरत है।स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद ज़रूरी है।
आज के इस विशेष कार्यक्रम में सचिव अर्पिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष गणेश शर्मा, उप सचिव कुमार प्रशांत , तनिषा,स्कूल के प्रिंसिपल मनोज महतो और कई अन्य टीचर्स भी उपस्थित थे।