पी एम विश्वकर्मा योजना के कार्यशाला का आयोजन, सांसद पशुपति नाथ सिंह ने उद्घाटन किया
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आज दिनांक 23-02-2024 को पी.एम.विश्वकर्मा योजना का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद सांसद श्री पशुपति नाथ सिंह ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
विकास आयुक्त (एमएसएमई) कार्यालय, नई दिल्ली, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय,भारत सरकार के पी.एम. विश्वकर्मा योजना में बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है ताकि बेरोजगार युवकों, युवतियों को रोजगार मुहैया कराई जा सके। धनबाद सांसद पी एन सिंह ने मीडिया को बताया कि पी.एम. विश्वकर्मा योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से इसकी घोषणा की थी जिसकी शुरुआत हो चुकी है। इसके अंतर्गत कुल 1300 करोड रुपए है। पी.एम. विश्वकर्मा योजना में 18 प्रकार के स्किम है। इसमें बेरोजगार युवक युवतियां पी.एम. विश्वकर्म योजना के तहत ट्रेनिंग लेकर स्व रोजगार कर सकेंगे।
मौके पर जिले के एमएसएमई के कई अधिकारी, बैंक अधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।