मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर नगर आयुक्त ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: लोकतंत्र का महान पर्व मतदान के दिन धनबाद नगर निगम के सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए धनबाद नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस जागरूकता रैली में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं घर-घर तक जाकर लोगों को मतदान के दिन वोट डालने की अपील करेगी।
मीडिया से बात करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़े इसको लेकर सभी 55 वार्ड जो नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं वहां स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं आम लोगों तक इस बात को लेकर जागरूकता फैलाएंगे कि मतदान उनका पहला लोकतांत्रिक अधिकार है। इसे हर हाल में प्रयोग करें और देश में सशक्त और सक्षम सरकार बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें । उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की कि मतदान के दिन अपने घरों से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार एवं संतोषिनी मुर्मू भी उपस्थित थीं।