झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
आगामी 17 मार्च को होने वाली झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस विभाग के पदाधिकारीयों की संयुक्त बैठक न्यू टाउन हॉल में हुई l
इस अवसर पर उपायुक्त ने परीक्षा से पहले जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व फ्लाइंग स्क्वाड को सेंटर का सटीक लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर उसका भौतिक सत्यापन करने, केंद्र में पानी, पर्याप्त रोशनी व पावर बैकअप इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कपिल चौधरी ने कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए पुलिस के जवान अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वाहन करेंगे l
बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय- 2) श्री संदीप कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय- 1) श्री शंकर कामती समेत जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे l