दुर्गा मंदिर रिलिजियस चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा दोल उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: आज दुर्गा मंदिर रिलिजियस चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हीरापुर दुर्गा मंदिर परिसर मे “बसंत उत्सव” का आयोजन किया गया।
पश्चिम बंगाल में होली को “दोल उत्सव ” के नाम से जाना जाता है।
धनबाद में दोल उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रवासी बंगालियों द्वारा शांतिनिकेतन के तर्ज पर लगातार चार वर्षों से मनाया जा रहा है ।
जिसके तहत आज सुबह प्रभात फेरी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें महिला एवं बच्चों ने पीली साड़ी पहन कर पलाश फूलो से सज कर रविंद्र नृत्य-संगीत पर हीरापुर क्षेत्र की परिक्रमा की।
प्रभात फेरी समापन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गा मंदिर परिसर में किया गया जिसमें सौंपा मुखर्जी, संतोषिनी राय एवं छोटन चौधरी के विद्यार्थियों द्वारा रविंद्र संगीत पर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष कंसारी मंडल (वरीयअधिवक्ता) ,सचिव डाॅ प्रियदर्शी गुप्ता, बरनाली गुप्ता ,कालू डे , सैकत सरकार एवं अन्य का सहयोग रहा।