आयुष फाउंडेशन, धनबाद ने क्राफ्ट वर्कशॉप कर सौ बच्चों को वॉल हैंगिंग बनाना सिखाया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: आयुष फाउंडेशन, धनबाद ने के आर जे इंस्टीट्यूट गोविंदपुर के संचालक कुंदन जी के पिताजी एस एन झा जी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में बिशुनपुर स्थित द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी में लगभग सौ बच्चों को पेपर क्राफ्ट से वॉल हैंगिंग बनाना सिखाया गया। आयुष फाउंडेशन, धनबाद के उपाध्यक्ष गणेश शर्मा ने बताया कि एस एन झा जी आज हमारे बीच नहीं हैं, उनके सुपुत्र कुंदन सर ने अनोखे तरीके से अपने पिताजी का जन्मदिन मनाने के लिए हमसे सलाह ली और आज 100 बच्चों ने मुफ़्त वॉल हगिंग बनाना सीखा। कुंदन सर जो खुद बच्चों को प्रोत्साहित करते रहते हैं। उन्होंने ही कि कहा हम इस तरह से अपने खास सुअवसर को अगर मनाए तो हम अपने समाज में कुछ नई मिशाल दे सकते हैं। प्राचार्य मदन सर ने आयुष फाउंडेशन का आभार प्रकट किया। स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया गया। सभी बच्चों को बिस्किट्स, चॉकलेट आदि भी दिया गया।
आज इस खास मौके पर सचिव अर्पिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष गणेश शर्मा, कुंदन सर ,विनीता झा ,गोविंद मिश्रा तथा स्कूल के शिक्षकगण मौजूद थे।।