धनबाद जिले के यक्ष्मा विभाग में टीबी की दवा उपलब्ध कराने को लेकर समाजसेवी कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने उपायुक्त को पत्र लिखकर ईमेल किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
टीबी की रोकथाम के लिए सरकार प्रतिबद्ध रहती है तथा जिला यक्ष्मा विभाग से टीबी के मरीजों को मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराती है लेकिन जिला यक्ष्मा अधिकारी के अनुसार टीबी की दवा उपलब्ध नहीं है।
इस संदर्भ में धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद की उपायुक्त को पत्र लिखकर ईमेल कर जिला यक्ष्मा विभाग के अधिकारी श्री सुनील कुमार को तत्काल दवा उपलब्ध कराने की मांग की है। दवा की अनुपलब्धता की वजह से कई मरीज दवा नहीं खा रहें हैं। दवा नहीं लेने की वजह से संक्रमण होने का खतरा हो गया है। ऐसे में कई लोग संक्रमित भी हो सकते हैं।
उन्होंने पत्र की प्रति स्वास्थ्य मंत्री,झारखंड सरकार, सिविल सर्जन, धनबाद एवं जिला यक्ष्मा अधिकारी को इस पर संज्ञान लेकर दवा उपलब्ध कराने की अपील की है।