प्ले स्कूल हैप्पी चाइल्ड नर्सरी में बच्चों के बीच कलर्स डे मनाया गया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद : धनबाद के प्ले स्कूल हैप्पी चाइल्ड नर्सरी स्कूल में शुक्रवार को कलर्स डे का आयोजन धूम धाम से किया गया। इसमें बच्चों ने प्राइमरी रंगो लाल, पीला, नीला तथा बैंगनी को आधार बनाकर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सभी बच्चे लाल, पीले, बैंगनी एवं नीले रंग के परिधान में स्कूल आने के लिए बोला गया था।
स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती गीता सिंह ने रंग बिरंगे परिधान मे सजकर आये सभी बच्चों को प्यार भरी बातें कहीं।
स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मिली शर्मा ने बच्चों को इन प्राइमरी रंगो की विशेषता बताई। रंगीन वस्तुओं को दिखाकर रंगो को पहचानना सिखाया।
सभी बच्चों ने अनेक कविताओं पर नृत्य कर सभी के मन को मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल की सभी शिक्षिकाएं एवं स्टाफ उपस्थित थे।