अगले चार साल में धनबाद रेल मंडल में नहीं होगा रेल फाटक: धनबाद डीआरएम
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस के दिन धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि अगले चार वर्षों के अंदर धनबाद रेल डिवीजन में एक भी रेलवे क्रॉसिंग फाटक नहीं रहेगा। सुरक्षा को लेकर आयोजित जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक के दौरान उन्होंने आम लोगों को अनाधिकृत रेलवे लाइन पार नहीं करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से सुरक्षित यात्रा करने की अपील की। प्रेस वार्ता के दौरान डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि 2023- 24 वित्तीय वर्ष के दौरान धनबाद रेल डिवीजन के अंतर्गत 19 रेलवे फाटकों को बंद कर दिया गया है और इस वर्ष 15 और रेल फाटक बंद किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक 120 रेल फाटक धनबाद रेल डिवीजन के अंतर्गत बचे हैं जिन्हें आने वाले 4 वर्षों के अंदर में बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए जोर-शोर से अंडरपास, टनल बनाया जा रहा है। रेलवे ने कई स्थानों पर जमीन अधिग्रहण कर ओवरब्रिज निर्माण की शुरुआत भी कर दी है।