धैया रानीबांध सड़क के जलजमाव को रोकने के लिए नाला निर्माण को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने उपायुक्त को पत्र लिखा
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद शहर के धैया रानीबांध इलाके में हर वर्ष बरसात के समय में आइआइटी-आइएसएम का पानी एवं आसपास के घरों के पानी की वजह से मुख्य सड़क पर कमर भर पानी जमा हो जाता है। पिछले वर्ष उस सड़क पर चलना दुश्वार हो गया था। लोगों के आक्रोश एवं आंदोलन के बाद तत्कालीन धनबाद उपायुक्त ने सड़क को ऊंचा करने का आदेश दिया था तथा साइड में नाला बनाने का भी निर्देश दिया था। पथ निर्माण विभाग एवं नगर निगम ने सड़क से पानी की निकासी कर सड़क निर्माण किया गया। साथ ही साथ नाली निर्माण के लिए की भी पहल करने की चर्चा हुई थी।
इस बात को लेकर धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखकर एक बार फिर उस सड़क के पास नाली निर्माण कराने की मांग की है ताकि आने वाले बरसात में लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना न करना पड़े। पिछले वर्ष आइआइटी-आइएसएम, सिंफर के साथ धनबाद प्रशासन ने पहल की थी लेकिन उसपर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। अब चूँकि धनबाद जिला समाहरणालय मेमको मोड के पास अपने नये भवन में स्थानांतरित हो गया है ऐसे में जिले के सभी उच्च प्रशासनिक पदाधिकारियों का आना जाना उसी सड़क से हो रहा है। इसलिए सड़क पर जलजमाव को लेकर विभागों के पदाधिकारियों की विशेष नजर होनी चाहिए अन्यथा इस वर्ष भी लोगों को आवागमन में परेशानी होगी।