जलजमाव के स्थाई समाधान को लेकर स्थानीय लोगों ने आइआइटी-आइएसएम प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: धैया आईएसएम बाईपास रोड एवं रानीबाँध के समीप हो रहा जल जमाव स्थानीय लोगों के लिए एक परेशानी बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों के लिए यह समस्या बरसात के दिनों में और बढ जाती है। इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग को लेकर स्थानीय महिला एवं पुरुषों का एक समूह आज आइआइटी-आइएसएम के डिप्टी डायरेक्टर प्रो धीरज कुमार से मिला एवं उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी डायरेक्टर को बताया कि घुटने भर नाली व बारिश का पानी जमा हो जाने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। लोग हर दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में इस समस्या का स्थाई समाधान जरुरी है। वार्ता में आइआइटी-आइएसएम प्रबंधन द्वारा फिलहाल समस्या का समाधान करा लेने का भरोसा दिया गया है जबकि इनकी मांग है कि स्थाई समाधान हो। प्रतिनिधि मंडल की ओर से कहना है कि प्रबंधन ने रास्ता देते वक्त यह एकरारनामा की गई थी कि वैकल्पिक रोड का आइआइटी-आइएसएम पूरा मेंटेनन्स कार्य देखेगी जबकि अब इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए उपायुक्त के पास जाने के लिए बोला जा रहा है। जल्द समस्या का समाधान नही होने पर अब स्थानीय ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *