उपायुक्त ने रणधीर वर्मा स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया, मंईयां सम्मान योजना में 2,10,000 आवेदन ऑनलाइन
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया जहां धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया एवं परेड की सलामी ली। मौके पर जिले के डीडीसी सदात अनवर,एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी,सिटी एसपी अजित कुमार, जिला वन पदाधिकारी समेत जिले के सभी प्रसाशनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त ने कहा कि मंइयां सम्मान योजना के तहत 2,58400 आवेदन में से 2,10000 आवेदकों को ऑन लाइन किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के तहत साढ़े सात हजार आवास उपलब्ध कराए गये हैं।
जिले में मुख्यमंत्री बिरसा सिंचाई योजना के तहत 2000 से अधिक सिंचाई योजनाओं की शुरुआत की गई है।
डीएमएफटी फंड से जिले में कई महत्वपूर्ण कार्य किये गए हैं।
जल जीवन मिशन के तहत कई कार्य किये जा रहे हैं।
समाज कल्याण विभाग के तहत हजारों छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई गई है।