सेरिब्रल पाल्सी खेलकूद की पहली राज्य चैंपियनशिप धनबाद में
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद : 17 अगस्त 2024 को धनबाद के जगजीवन नगर ग्राउंड में झारखंड की पहली राज्य चैंपियनशिप सेरिब्रल पाल्सी युवा खेल 2024 का भव्य आयोजन हुआ। झारखंड के धनबाद ने खेल की दुनिया में एक नया मुकाम स्थापित किया। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम पहला कदम स्कूल, धनबाद और डीएमडीटी द्वारा आयोजित किया गया। यह सेरिब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है और जिसे युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है।
सुबह 9 बजे से शुरू हुए इस आयोजन में 5 से 23 वर्ष के दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी खेल-कुशलता का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जगजीवन नगर ग्राउंड का माहौल खेल-प्रेमियों और समर्थकों से भर गया। उपस्थित लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनकी अद्वितीय क्षमताओं को सराहा।
आज के इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथियों में सरायढेला थाना प्रभारी नुपुर मोदी, भाजपा कार्यकर्त्ता राजकुमार जी, समाज सेवक अनूप लिल्हा और पारा ओलंपिक के सचिव रोबिन जी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इन अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक भाषणों में दिव्यांग खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस खेल समारोह में भाग लेने वाले बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सौ मीटर एथलेटिक्स स्पर्धा में रवि प्रियदर्शी पहले स्थान पर रहे। शाहबाज अली ने दूसरा और सूरज कुमार सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
क्लब थ्रो स्पर्धा में पवन पासवान ने पहले स्थान पर जीत हासिल की, जबकि विष्णु कुमार सिंह और अंश राज ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की सफलता में खेल निदेशक अमित कुमार सिंह, पहला कदम स्कूल की सचिव अनिता अग्रवाल, और सुपरवाइजर कौशल अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। खेल प्रशिक्षक दिलीप कुमार ने खिलाड़ियों को महीनों तक कठिन प्रशिक्षण दिया और उनके समर्पण और मेहनत की तारीफ की।
यह आयोजन न केवल खेल के प्रति दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा को उजागर करता है, बल्कि समाज में समावेशिता और समान अवसरों के महत्व को भी रेखांकित करता है। झारखंड के इस ऐतिहासिक खेल समारोह ने यह साबित कर दिया कि संघर्ष और समर्पण के साथ कोई भी लक्ष्य असाध्य नहीं है। यह निश्चित रूप से झारखंड और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि ये प्रतिभाशाली बच्चे सितंबर में होने वाली गुजरात में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। सभी बच्चों को अध्यक्ष रेणू दुदानी एवं अनिता अग्रवाल ने शुभकामनाएं दी।