रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद और शर्बत दा भला सेवा सोसाइटीज के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद और शर्बत दा भला सेवा सोसाइटीज,गुरू सिंह सभा छोटा गुरुद्वारा, जोड़ाफाटक के संयुक्त तत्वावधान में गुरूद्वारा हाॅल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कुल बाइस यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद की नयी कार्यकारिणी की टीम उपस्थित थी। समिति के कई सदस्यों ने रक्तदान किया।
शिविर के उद्घाटन के मौके पर कांग्रेस नेता रणविजय सिंह, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह,आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो, पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सोहराब खान, वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी, जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, ललित कटेसरिया सहित कई लोग उपस्थित थे।
शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है।
रणविजय सिंह ने कहा कि लोगों के द्वारा दान किया गया एक- एक यूनिट कीमती है। इससे जरूरतमंदों की जान बच सकती है।
मुकेश सिंह ने कहा कि ब्लड किसी फैक्ट्री में नही बनता है। यह हमारे और आपके दान से ही मिलता है। उन्होंने दोनों ही संगठन के द्वारा किए गए इस पहल की प्रशंसा की।
मंटू महतो ने कहा कि यह एक सरहानीय पहल है और इस तरह का आयोजन अन्य संगठनों को भी प्रेरित करता है।
सोहराब खान ने कहा कि हम ब्लड डोनेट कर किसी को नई जिंदगी दे सकते हैं। लोगों में रक्तदान करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन लगातार होने चाहिए।
राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि समाज के सभी लोगों से यही अपील है कि रक्तदान में जरूर हिस्सा लें।
दिलीप सिंह ने कहा कि सभी के प्रयास से आज यह शिविर का आयोजन सफल हो सका है।भारतीय रेड क्रॉस समिति धनबाद एवं शरबत दा भला सेवा सोसाइटी धनबाद गुरु सिंह सभा जोड़ाफाटक रोड धनबाद का यह एक प्रयास मात्र है। आगे मेगा रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा।
शिविर को सफल बनाने में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,धनबाद कार्यकारिणी के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दिलीप सिंह,कुमार मधुरेन्द्र सिंह, रक्तदान नोडल प्रभारी बेनजीर परवीन, कार्यकारिणी सदस्य आशीष अग्रवाल, देवेन्द्र कुमार, अनिल कुमार भगत समेत अन्य पदाधिकारियों के अलावे शरबत दा भला सेवा सोसाइटी धनबाद गुरु सिंह सभा जोड़ाफाटक रोड धनबाद के सोनी सिंह सरदार, प्रितपाल सिंह, नितिन भट्ट, रंजित सिंह, आशीष, ब्रजेश, निर्भय, सोनू गिरी, कुंदन, जीराखन, अमरजीत, सरदार, रिपु सिंह आदि का अहम योगदान रहा।