संस्कार भारती ने धूम-धाम से मनाया श्रीकृष्ण-राधा बाल रूप सज्जा उत्सव

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: संस्कार भारती, धनबाद जिला इकाई के द्वारा 39वां श्री कृष्ण-राधा बाल रूप सज्जा का आयोजन बड़े धूमधाम से राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर में किया गया।

इस वर्ष कार्यक्रम में वर्ग ए में 0 से 5 वर्ष तक के 73 एवम वर्ग बी में 0 से 6 वर्ष तक राधा रूप के 31 बच्चे और वर्ग सी में 5 वर्ष से ऊपर 10 वर्ष तक की आयु के 47 बच्चों ने अपनी प्रतिभागिता निभाई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद के अशर्फी हॉस्पिटल के निदेशक श्री हरेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में धनबाद श्रम विभाग के सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार, भारत सेवाश्रम संघ धनबाद के प्रमुख स्वामी प्रज्ञात्मानंद जी महाराज, क्रेडो वर्ल्ड स्कूल की प्राचार्या शर्मिला सिन्हा एवं इस्कॉन धनबाद के स्वामी सुंदर गोविंद दास ने उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।
निर्णायक मण्डल के रूप में समाजसेविका पूनम अग्रवाल, श्रीमती सुदीप्त चटर्जी, श्री अंजन आचार्या, श्री इंद्रनील मुखर्जी एवं श्री संजय भारद्वाज उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं ध्येय गीत से हुआ। कुषाण सेन गुप्ता एवं करुणामय मुखर्जी के द्वारा ‘साधयति संस्कार भारती’ का गायन कर शुरू किया।

संस्कार भारती के नगर अध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार के द्वारा स्वागत भाषण एवं संस्कार भारती परिचय प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान संस्था के सदस्यों द्वारा तुलसी पौधा एवं अंग वस्त्र देकर किया गया।

एक के बाद एक सभी ए वर्ग के प्रतिभागी मनमोहक कृष्ण की छवि में मंच पर आए , वर्ग बी के राधा रानी के रूप में सभी बच्चियाँ ने एक से बढ़ कर एक भाव विभोर कर देने वाले क्षण दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किए। अंत में वर्ग सी के प्रतिभागीयो ने अपनी प्रस्तुति दी।

इस्कॉन धनबाद के स्वामी सुंदर गोविंद दास जी ने श्री गीता एवं श्री कृष्ण दर्शन पर अपने विचार रखें।

कार्यक्रम को सहजता और सफलता से आगे बढ़ाया गया और सभी वर्ग सी के प्रतिभागी भी एक एक कर मंच पर उपस्थित हुए।

विजेताओं के नामों की उद्घोषणा से पहले श्रीमती संचिता बक्शी और श्रीमती सरसी चंद्रा के निर्देशन में एक-एक समूह नृत्य की प्रस्तुति हुई। वर्ग ए से शिवानी भट्टाचार्य, युवांश दरुका, अनिरुद्ध चौधरी क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर विजयी घोषित किये गए तथा वर्ग बी से क्रमशःअंशु कुमारी, सनाया कुमारी, काव्या शर्मा प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर विजयी घोषित किये गए इसके साथ वर्ग सी से क्रमश : सार्थक सेन, अनन्या पाल, कुंवर वरण्यम प्रथम, दितीय एवम तृतीय स्थान पर विजय घोषित किए। सभी विजेताओं एवम प्रतिभागियों को मेडल एवम प्रशस्ति पत्र संस्था के वरिष्ठ सदस्यो – श्रीमती अनिता अग्रवाल, निर्णायक पूनम अग्रवाल , इंद्रनील मुखर्जी, अंजन आचार्य, सुदीप्ता चटर्जी और अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण हेतु संस्था के संरक्षक मंडल के श्री सोमनाथ पूर्ती, योगेंद्र तुलस्यान एवम श्री देवेन तिवारी भी मंच पर उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण के साथ ही पूरे कार्यक्रम का सबसे विशिष्ट क्षण सभी राधा-कृष्ण के सामूहिक आरती के साथ उपस्थित हुआ और इसे मूर्त रूप दिया श्रीमती जागृति परमार एवम अन्य उपस्थित माता बहनों ने।

कार्यक्रम का संचालन बरनाली गुप्ता एवं ब्रज भूषण पांडे के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंत्री संजय सेनगुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय झा, उपाध्यक्ष नीरज कुमार प्रसाद, कृष्ण कुमार सहमंत्री धीरज कुमार शर्मा, पुष्कर चंद्र झा, संजय महतो, संजय चंद्रा, जागृति परमार,अर्चना वर्मा, काकोली सेनगुप्ता,आरती साव, सरसी चंद्रा, संचिता बक्शी, पंपा पाल, पिंकी गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *