19 सितंबर को चोरी किए गए तीन टोटो एवं चौदह बैटरी बरामद, तीन अपराधी पकड़े गए

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी से गत 19 सितम्बर को तीन टोटो की चोरी हो गई थी मामले में तीन शातिर को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की गई तीन टोटो के अलावे चौदह बैटरी भी बरामद हो गयी है।

आरक्षी उपाधीक्षक(विधि व्यवस्था) दीपक कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जयनगर जोरिया के निकट जंगल से टोटो जबकि चड़क पत्थर स्थित स्क्रैप गोदाम से चोरी की गयी बैटरी की बरामदगी हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी विधि व्यवस्था ने बताया कि कोई भी अपराध करके अपराधी नहीं बच सकता। तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक स्क्रैप गोदाम संचालक मोहम्मद शकील जो की पांडरपाला का रहने वाला है भी शामिल है वही दो अन्य हलधर उर्फ मुन्ना तेलीपाड़ा और साहिल रवानी धनसार शामिल हैं। मामले में मास्टरमाइंड एवं बचे हुए तमाम अपराधी जल्द सलाखों के पीछे जाएंगे। तीनो के ऊपर पूर्व में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *