दीघा के 1.5 टन समुद्री सीप से बनाया जा रहा सरायढेला का पूजा पंडाल, 9 अक्टूबर को उपायुक्त माधवी मिश्रा करेंगी उद्घाटन

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद : श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, सरायढेला कोलाकुसमा ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा इस वर्ष इको फ्रेंडली पूजा पंडाल एवं मूर्ति बनाया जा रहा है जिसमें दीघा के समुद्री सीप एवं जुट का इस्तेमाल किया गया है।

दुर्गा पूजा समिति के सचिव प्रेम मंडल ने बताया कि पश्चिम बंगाल स्थित पूर्व मेदिनीपुर जिला के काथी के 45 कलाकार लगभग 45 दिनों से लगातार मेहनत कर जुट व 1.5 टन समुद्री सीप का इस्तेमाल कर इस अनोखे दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण कर रहे हैं। विद्युत सज्जा पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर जिला के गोकुल चंद्र डेकोरेटर द्वारा किया जा रहा है। इसमें लगभग 25 लख रुपए का खर्च आया है। उन्होंने बताया कि पूजा पंडाल एवं लाइटिंग का उद्घाटन 9 अक्टूबर को उपायुक्त माधवी मिश्रा द्वारा किया जाएगा।
प्रत्येक वर्ष यहां अनोखा भव्य पंडाल बनता है जिसमें टाइटेनिक जहाज, लोटस टेंपल, काल्पनिक मंदिर काफी चर्चित रहा।
पूजा के दौरान लगभग 150 से 200 वाॅलेंटियर द्वारा भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। यहां प्रतिवर्ष लाखों दर्शनार्थियों का आगमन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *