बंगाली वेलफेयर सोसाइटीज के पूजा पंडाल का उद्घाटन हुआ, ट्रैफिक नियमों पर आधारित है पंडाल

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन पंचमी की शाम श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, विधायक झरिया, श्री रवि राज शर्मा,नगर आयुक्त, प्रो सुकुमार मिश्रा, निदेशक आईआईटी-आईएसएम, श्री संजीत कुमार मित्रा, सेवानिवृत्त, अतिरिक्त आयुक्त (आयकर) टैक्स), श्री चन्द्रशेखर अग्रवाल, पूर्व मेयर उनकी पत्नी वीणा अग्रवाल और श्री अरविंद कुमार डीएसपी ट्रैफिक ने संयुक्त रूप से दीया प्रज्ज्वलित कर गया।श्री अशोक पाल पूर्व पार्षद वार्ड 20, श्री ललित कटेसरिया और समाज के कई सदस्यगण उपस्थित थे।
दीप प्रज्वलन के पश्चात सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर लोगों को जागरूक किया गया। पूजा पंडाल के बाहर अतिथियों ने रंगीन गैस गुब्बारे भी छोड़े।

इस वर्ष दुर्गा पूजा पंडाल सड़क सुरक्षा पर आधारित है। पूरे पंडाल में सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा पंडाल में तीनों दिन (सप्तमी, अष्टमी और नवमी) 3000 भक्तों के बीच भोग वितरित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *