रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद और फेडरल बैंक के संयुक्त ब्लड डोनेशन कैंप में 12 युनिट ब्लड संग्रह किया गया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: 15-10-2024 को फेडरल बैंक, मटकुरिया रोड धनबाद एवं भारतीय रेडक्रॉस समिति धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 12 युनिट ब्लड संग्रह किया गया।
आयोजन स्थल में रेडक्रॉस सोसाइटीज,धनबाद के चेयरमेन श्रीं कौशलेंद्र कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी ब्लड डोनेशन बेनजीर परवीन, संयुक्त सचिव दिलीप सिंह, नोडल पदाधिकारी चिकित्सा डाॅ जिम्मी अभिषेक, कुमार मधुरेन्द्र सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सह सलाहकार, चेयरमैन, आजीवन सदस्य प्रमोद गोयल, आजीवन सदस्य उज्जवल नायक एवं बैक की तरफ़ से श्री समीर कुमार प्रबंधक एवं ब्रांच हेड श्री राणा रोहित उपस्थित थे। साथ में एसएनएमएमसीएच से माणिक, विष्णु, राजू एवं शंभू साहनी ने अपना सहयोग दिया।