पार्क मार्केट, हीरापुर में काली पूजा के अवसर पर नालंदा विश्वविद्यालय के तर्ज पर पंडाल का निर्माण

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: धनबाद शहर के सबसे आकर्षक काली पूजा का आयोजन हीरापुर के चिल्ड्रन पार्क में श्री श्री श्याम पूजा कमिटी झरना पाड़ा, पार्क मार्केट की ओर से आयोजित किया जाता है। इस वर्ष यह कमिटी 45 वें वर्ष में पूजा कर रही है।

इस वर्ष पूजा समिति ने नालंदा विश्वविद्यालय के थीम पर काली पूजा पंडाल को तैयार किया है जहां दर्शनार्थियों के लिए तीन दिवसीय मेले का भी आयोजन है।

पूजा कमिटी के अध्यक्ष श्री विकास सिंह चौधरी ने बताया कि 1980 से पार्क मार्केट में पूजा करते आ रहे हैं। यहां हर साल अनोखा एवं बिल्कुल अलग पंडाल मेदिनीपुर के जाना टेंट हाउस द्वारा बनाया जाता है। मूर्ति धनबाद के दुलाल पाल ने बनाया है। अंग्रेजों द्वारा जलाया गया नालंदा विश्वविद्यालय के प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर को दर्शाया गया है।पिछले साल नाइजीरिया फीस फेस्टिवल को दर्शाया गया था, बिचली से पंडाल, नाव पर मां, चाय बागान, कृष्ण मंदिर और कृष्ण लीला कभी ऑक्टोपस थीम तो किसी वर्ष विवेकानंद रॉक, सिल्वर जुबली वर्ष में चांदी सा दिखने वाला पंडाल इसी तरह के अलग पंडाल बनते आ रहे हैं। जिस कारण हम लोग हर वर्ष विजेता भी रहते हैं।

पूजा समिति के महासचिव कमल कुमार उर्फ बबलू ने बताया कि पूजा का कुल बजट लगभग 25 लाख है जिसमें पंडाल चौदह लाख, विद्युत सज्जा तीन लाख तथा अन्य खर्च हैं।
चंदन नगर से विद्युत सज्जा का भी आयोजन किया गया है जो दिवाली एवं काली पूजा में आकर्षण का केंद्र रहता है।
उन्होंने कहा की जिस तरह मां काली की पूजा भव्य रूप से की जाती है, उसी तरह मां की विदाई भी भव्य व आकर्षक होती है। विदाई में छऊ नाच, रामगढ़ का नामी सुनामी बैंड, ताशा और ढाक शामिल होते हैं। मेला देखने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन, स्वास्थ विभाग और कमिटी के लोगों द्वारा हर तरह की व्यवस्था की जाती है।
उन्होने कहा कि समिति मे विकास रंजन सिंह, दिनेश प्रधान, शिवा प्रसाद मित्रा, दीपक सिंह चौधरी, संजीत मुखर्जी, राजू तिवारी, चितरंजन दुबे, प्रशांत चटर्जी के साथ साथ कई अन्य सदस्यगन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed