चंदन स्टूडियो द्वारा बेस्ट थीम पंडाल के लिए पार्क मार्केट पंडाल को पुरस्कृत किया गया,दुर्गा मंदिर समिति को पारंपरिक पूजा के लिए सम्मानित किया
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: चंदन स्टूडियो द्वारा इस वर्ष काली पूजा में अनोखे थीम के लिए श्री श्री श्यामा पूजा कमिटी झरना पाड़ा, पार्क मार्केट, हीरापुर में नालंदा विश्वविद्यालय के थीम के लिए ‘बेस्ट थीम पंडाल’ का सम्मान एवं हीरापुर स्थित दुर्गा मंदिर रिलिजियस चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित काली पूजा को पारंपरिक काली पूजा के लिए दोनों पूजा समितियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
श्री श्री श्यामा पूजा कमिटी झरनापाड़ा, पार्क मार्केट पूजा के विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि यह हम लोगों का 45वाँ वर्ष है जिसमें हम लोगों ने नालंदा विश्वविद्यालय के थीम पर पूजा पंडाल बनाया जिसके आधार पर चंदन स्टूडियो द्वारा “बेस्ट थीम पंडाल” का सम्मान हमारे समिति को दिया गया। इसके लिए चंदन स्टूडियो धन्यवाद के पात्र हैं।
समिति के अध्यक्ष विकास सिंह चौधरी ने बताया कि 1980 से हम लोग हर वर्ष थीम पंडल करते आए हैं जैसे गौतम बुद्ध ,कभी चाय बागान,कभी चटाई से पंडाल, कभी नाव पर मां, सिल्वर जुबली वर्ष में सिल्वर पेपर से पंडाल, 2023 वर्ष में नाइजीरिया का फीस फेस्टिवल पंडाल परंतु इस तरह से सम्मान देने का काम पहले किसी ने नहीं किया। चंदन स्टूडियो ने यह सम्मान दिया इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
दूसरी तरफ हीरापुर दुर्गा मंदिर रिलिजियस चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कंसारी मंडल ने बताया कि “ट्रेडिशनल पूजा” का यह सम्मान हम लोगों का उत्साह बढ़ता है और आशा करता हूं कि चंदन स्टूडियो अपने क्षेत्र में तरक्की करता रहे।
समिति के सदस्य सैकत सरकार ने बताया कि हमारे यहां पारंपरिक पूजा पूरे विधि विधान से 111 वर्षों से होता आ रहा है। जिसमें मूर्तिकार,ढाकी तीन पुस्तो से चले आ रहे हैं। इसी कारण से ट्रेडिशनल पूजा का सम्मान चंदन स्टूडियो द्वारा दुर्गा मंदिर रिलिजियस चैरिटेबल ट्रस्ट को दिया गया।