टीबी मरीजों की उचित जांच एवं सुविधाओं को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने लिखा सिविल सर्जन को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: प्रधानमंत्री के द्वारा टीबी रोगियों में कमी को लेकर दिए गए बयान के बाद धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद की वास्तविक स्थिति को लेकर धनबाद के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया है कि धनबाद में टीबी जांच को लेकर जो मशीनें लगी हुई है वह बंद पड़ी है जिसकी वजह से रोगियों की समय रहते जांच नहीं हो पाती है साथ ही साथ एमडीआर किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है। धनबाद में अत्याधुनिक उपकरण हैं पर वह बेकार पड़ी हुई है। उन्होंने सिविल सर्जन को डब्ल्यूएचओ से समन्वय बनाकर वास्तविक जांच और वास्तविक स्थिति की जानकारी लेते हुए टीबी के रोगियों के उचित इलाज को लेकर पहल करने की अपील की है। साथ ही साथ यक्ष्मा विभाग में कर्मचारियों की कमी को भी दूर करने की अपील की है।
उन्होंने पत्र की प्रति राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी एवं डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी को इस पर विचार कर संज्ञान लेकर टीबी मरीजों को आवश्यक दवाइयों एवं जांच की उचित सुविधा उपलब्ध हो सके।