समाजसेवी सोहराब खान ने पहला कदम के दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: धनबाद के प्रसिद्ध समाजसेवी सह चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के संस्थापक सदस्य सोहराब खान ने हमेशा की तरह अपना जन्मदिन पहला कदम के दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया।
सोहराब खान अपने चिरपरिचित अंदाज में बच्चों को गुलाब का फूल भेंट कर एवं बच्चों के साथ केक काट कर अपने जन्मदिन की खुशियां दिव्यांग बच्चों के साथ साझा की।
सोहराब खान के साथ समाजसेवी दिलीप सिंह भी जन्मदिन के कार्यक्रम में उपस्थित थे। सोहराब खान और दिलीप सिंह की जोड़ी सामाजिक कार्यों में पूरे कोयलांचल में अपना एक अलग मुकाम रखती है।
सोहराब खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर धनबाद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी खुशियों में ऐसे बच्चों को भी शामिल करें तब सही मायने में खुशियां मुकम्मल होंगी। सोहराब और दिलीप सिंह ने बच्चों के साथ अल्पाहार किया।
दिलीप सिंह ने दिव्यांग बच्चों के साथ सोहराब खान को अपने जन्मदिन की खुशी साझा करने की प्रशंसा की और कहा कि सच में खुशियां बांटने से ही बढ़ती है।