उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त ने समाहरणालय में उपायुक्त संग समीक्षात्मक बैठक की
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त पवन कुमार आज धनबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धनबाद समाहरणालय में अधिकारियों संग एक समीक्षात्मक बैठक की। जिसमे उपायुक्त धनबाद माधवी मिश्रा समेत अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद इस संबंध में जानकारी देते हुए आयुक्त पवन कुमार ने बताया कि रेवन्यू ऑथरिटी के द्वारा ऑनलाइन कोर्ट मोनिटरिंग सिस्टम में वाद निष्पादित किए जा रहे है और लंबित भू-अर्जन वादों को लेकर आज यहां एक समीक्षा बैठक की गई। जिसमे कुछ त्रुटियां पाई गई है। जिन्हें दूर करने को लेकर निर्देश दे दिए गए है।