धनबाद में ट्रैफिक सिग्नल एवं अत्याधुनिक कैमरे लगाने को लेकर प्रधान सचिव परिवहन विभाग को कुमार मधुरेंद्र सिंह ने पत्र लिखकर ईमेल किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: देश की कोयला राजधानी धनबाद जिसकी शहरी आबादी लगभग पंद्रह लाख है लेकिन अपनी बुनियादी सुविधाओं से हमेशा से वंचित रहा है। कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी धनबाद के लिए कृत संकल्पित नहीं हो रहे हैं। जबतक कोई कार्य शुरू नहीं हो जाता तबतक उसे कार्य होना नहीं कहा जा सकता है। धनबाद की बुनियादी सुविधाओं में ट्रैफिक लाइट सिग्नल एवं शहर के मुख्य चौक चौराहों एवं महत्वपूर्ण मार्केट एवं स्कूलों के आसपास एचडी कैमरे का न होना इस आर्थिक रूप से मजबूत शहर की तरक्की में एक पैबंद है।
शहर के विकास और सुरक्षित माहौल के लिए धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद में पूर्व पदस्थापित उपायुक्त एवं वर्तमान प्रधान सचिव, परिवहन विभाग श्री के एन झा को पत्र लिखकर एवं ईमेल कर धनबाद के लिए तत्काल ट्रैफिक सिग्नल एवं अत्याधुनिक कैमरे लगाने की अपील की है। उन्होंने इस संदर्भ में पहले भी पत्र लिखकर ईमेल कर विभिन्न विभागीय सचिव स्तर के पदाधिकारियों को जानकारी दी है।
उन्होंने पत्र की प्रति मुख्यमंत्री सह परिवहन मंत्री, झारखंड सरकार, उपायुक्त, धनबाद, सांसद, धनबाद एवं
धनबाद विधायक को संज्ञान लेने के लिए दी है।