भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद ने एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम चलाया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: आज भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद की पहल पर से टीबी उनमुलन जागरुकता अभियान एसएसएलएनटी,धनबाद महाविद्यालय में चलाया गया।
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ सुनील कुमार सहित कार्यक्रम में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद चेयरमैन श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सह चेयरमैन सलाहकार भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज कुमार मधुरेन्द्र सिंह, एसएसएलएनटी कॉलेज प्रिंसिपल डाॅ शर्मिला रानी एवं अन्य अध्यापिका एवं लगभग डेढ सौ छात्राएं शामिल हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहम्मद जावेद अंसारी जिला कार्यक्रम समन्वयक ने सभी बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया। साथ ही साथ संजय जायसवाल, प्रकाश लायक़, नोडल समन्वयक शंकर प्रमाणिक ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
अंत में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद के चेयरमेन श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।