बीबीएमकेयू के पांचवे युवा महोत्सव अंतर्नाद 2024 में गुरूनानक काॅलेज ओवरऑल चैंपियन बना
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों के पांचवे वार्षिक युवा महोत्सव अंतर्नाद 2024 में गुरूनानक कॉलेज, धनबाद ओवरऑल चैंपियन बना। इसके अंतर्गत क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें दस टीमें भाग ली थी। पांच काॅलेज की पांच टीम के लोगों से प्रत्येक राउंड में दो दो सवाल पूछे गए थे। जिसमें गुरूनानक कॉलेज के मयंक तोमर, आसन हुसैन, रिया गुप्ता एवं प्रियशा पाल ने स्वर्ण पदक जीतकर पहले स्थान पर रहे। मयंक तोमर धनबाद के चर्चित सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष तथा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी चेयरमैन के सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह के पुत्र हैं।