कार्मेल स्कूल, डिगवाडीह की प्राचार्या के द्वारा बच्चियों के साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने डालसा सचिव को पत्र लिखकर ईमेल किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: कार्मेल स्कूल, डिगवाडीह की प्राचार्या के द्वारा दसवीं कक्षा की 80 छात्राओं के साथ अमानवीय व्यवहार की है। माॅक टेस्ट या प्री बोर्ड परीक्षा के बाद मनाये जाने वाले पेन डे जिसमें बच्चे अपने सभी दोस्तों के शर्ट पर हस्ताक्षर कर उन्हे शुभ संदेश देते हैं। यह क्षण उनलोगों के लिए अविस्मरणीय होता है। स्कूल की प्राचार्या ने सभी बच्चियों के शर्ट उतरवा कर अमानवीय व्यवहार किया।
आज इस अमानवीय व्यवहार के विरोध में बच्चियों के परिजनों ने उपायुक्त के पास अपनी बातों को रखा है।
आज इसी विषय को लेकर धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल तथा झारखंड अभिभावक महासंघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने डालसा के सचिव को इस संदर्भ में संज्ञान लेने के लिए पत्र लिखकर ईमेल किया है। उन्होंने पत्र की प्रति उपायुक्त, धनबाद, बाल कल्याण समिति एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, धनबाद को भी दी है।