चैंबर ऑफ कॉमर्स, पुराना बाजार की टीम रामनवमी में अखाड़ों का स्वागत करेगी, कार्यकारिणी बैठक में लिया गया निर्णय

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: रामनवमी में अपनी सहभागिता को लेकर आज चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार की आवश्यक बैठक हुई। चैंबर के प्रवक्ता विजय सैनी ने बताया कि आगामी 6 मार्च को रामनवमी की तैयारियों को ले कर आज दिनांक 02-04-2025 को संध्या 4 बजे, होटल चंद्रकला(पंचशील प्लाजा) पुराना बाजार में चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार की कार्यकारणी सदस्यों की बैठक चैंबर अध्यक्ष सोहराब खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के प्रवक्ता विजय सैनी ने बताया कि पुराना बाजार में रामनवमी के अवसर पर बैंक मोड़ थाना एवं धनसार थाना क्षेत्र से तकरीबन एक दर्जन अखाड़ों का आगमन होता है जिसके स्वागत के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार द्वारा भव्य मंच बनाया जाएगा।चैंबर के मंच पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ सामाजिक,राजनीतिक एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
रामनवमी की तैयारियों को ले कर चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के अध्यक्ष सोहराब खान ने बताया कि बाज़ार में आने वाले अखाड़ा दलों के द्वारा बिना आग,पटाखा एवं ट्यूब लाइट के खेल प्रदर्शन करने पर चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के हाथों अखाड़ा दलों को पुरस्कृत किया जाएगा। सोहराब खान ने बताया कि पुराना बाजार में चैंबर ऑफ कॉमर्स के मंच पर सौहार्द और आपसी भाईचारा देखने को मिलेगा। हमारे चैंबर के पदाधिकारी स्थानीय प्रशासन के सहयोग के लिए तैनात रहेंगे।
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के महासचिव पवन सोनी ने बताया कि पुराना बाजार में आने वाले अखाड़ा दलों के लिए शरबत पेयजल की व्यवस्था चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा की जाएगी और पाटलिपुत्र सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से फर्स्ट एड एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था चेंबर के मंच के समीप की जाएगी।
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार की कार्यकारणी की आज की बैठक में सोहराब खान,पवन सोनी,संजय पांडेय,प्रदीप नारनोली, इमरान अली,गोपाल प्रसाद,नितिन अग्रवाल,दीपक सिंह और सलाउद्दीन महाजन आदि मौजूद थे।