बाल सुधार गृह के सफल संचालन को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह के ईमेल का संयुक्त श्रमायुक्त,झारखंड सरकार का उपायुक्त के नाम पत्र

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह धनबाद के बाल सुधार गृह के सुचारू संचालन के लिए सरकार को लगातार ईमेल कर रहे थे। उनके द्वारा भेजे गए ईमेल पर संज्ञान भी लिया जा रहा था पर जिला स्तर पर उसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा था। उन्होंने 27-03-2025 को भी पत्र लिखकर ईमेल किया था जिस पर राज्य स्तर पर संज्ञान लेकर धनबाद के उपायुक्त को पत्र लिखकर इस विषय पर जिला समाज कल्याण विभाग एवं श्रम विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के साथ बैठक कर इस विषय पर संज्ञान लेकर बाल सुधार गृह के सफल संचालन करने हेतू तत्काल कदम उठाएं।
इस विषय पर श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के संयुक्त श्रमायुक्त के तरफ से उपायुक्त को लिखे पत्र की प्रति कुमार मधुरेंद्र सिंह को भी दी गई है।