लिंडसे क्लब एंड लायब्रेरी द्वारा सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता का आयोजन

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: हर वर्ष की भांति बांग्ला नव वर्ष के पूर्व लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी द्वारा रविवार को सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को पांच ग्रुप में बांटा गया। इसमें युकेजी से ओपन टू ऑल के बच्चों और युवावों ने भाग लिया। अलग अलग ग्रुप के लिए अलग अलग विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
क्लब के अध्यक्ष अमलेंदू सिन्हा ने बताया कि इस चित्रांकन प्रतियोगिता में लगभग 220 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों का योगदान रहा। बांग्ला नव वर्ष 1432 साल का पहला दिन पोयला वैशाख 15 अप्रैल की शाम को क्लब प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें सभी बच्चों के बनाए गए पेंटिंग को प्रदर्शित किया जाएगा एवं विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
क्लब के सांस्कृतिक सह सचिव अरुण बनर्जी ने बताया कि बांग्ला नव वर्ष से क्लब के तरफ से तीन प्रशिक्षण व्यवस्था का आयोजन किया गया है इसमें जो भी बंगला सीखना चाहता है उन्हें निःशुल्क बंगला सिखाया जायेगा इसके अलावा चित्रकला का भी क्लास शुरू किया जा रहा है एवं रविंद्र संगीत भी सिखाया जाएगा। सभी प्रशिक्षण 20 अप्रैल से हर रविवार को होगा।
