चिकित्सकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति एक जगह करने को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने उपायुक्त, धनबाद को पत्र लिखकर ईमेल किया, प्रति अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग को

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद : धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष तथा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी चेयरमैन के सलाहकार तथा सदस्य कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने एक बार फिर धनबाद के अस्पतालों में जारी मनमर्जी को लेकर उपायुक्त, धनबाद को पत्र लिखकर ईमेल किया है। उन्होंने इस बार एसएनएमएमसीएच, सदर अस्पताल एवं सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित चिकित्सकों के किसी भी उपरोक्त
अस्पतालों में अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करा देते हैं।मसलन अगर वो एसएनएमएमसीएच में पदस्थापित हैं तो वो अपने ड्यूटी आने का एसएनएमएमसीएच में बायोमेट्रिक सूचित करते हैं और ड्यूटी खत्म होने के निर्धारित समय के पहले निकलकर सदर अस्पताल या सिविल सर्जन कार्यालय में जाकर बायोमेट्रिक हाजिरी बना लेते हैं। ऐसा करने से निर्धारित अस्पताल में उपस्थित मरीज को वो समय के अंदर नहीं देखते हैं जिससे मरीज बगैर इलाज कराये चला जाता है जबकि मरीज उस अस्पताल के ओपीडी के लिए निर्धारित समय के अंदर ही आया है। उन्होंने इस व्यवस्था को बंद कर सभी चिकित्सकों को अपने पदस्थापित जगह में जाकर अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की है। ऐसा करने से पदस्थापित चिकित्सकों की मनमर्जी पर रोक लगेगी और वो पूरा समय पदस्थापना वाले अस्पताल में देंगे जिससे मरीजों का भी ससमय इलाज हो सकेगा।
उन्होंने पत्र की प्रति अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार, अधीक्षक एसएनएमएमसीएच एवं सिविल सर्जन, धनबाद को भी प्रेषित की है।