कोयलांकन एकेडेमी द्वारा कला एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन 12 एवं 13 अप्रैल को, बीसीसीएल सीएमडी करेंगे उद्घाटन

0

चंदन पाल की रिपोर्ट 

धनबाद: कोयलांचल के कला प्रेमियों के लिए एक सुखद समाचार है। शिल्पराज एकेडमी ऑफ फाईन आर्ट्स द्वारा आयोजित प्रथम एकल कला प्रदर्शनी कोयलांकन का आगाज 12 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:30 बजे कला भवन, लुबी सर्कुलर रोड में होने जा रहा है। इस अवसर पर बीसीसीएल के चेयरपमैन एवं प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगें। 

प्रदर्शनी में शिल्प राज एकेडेमी के संस्थापक राजीव अग्रवाल के द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों प्रदर्शित की जाएगी, जिनमें कोयला क्षेत्र और स्थानीय जनजीवन की झलक देखने को मिलेगी। यह जानकारी एकेडेमी के संस्थापक राजीव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए दी। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी 12 एवं 13 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:30 से सायं 08:00 बजे तक आम दर्शकों के लिए खुली रहेगी।

प्रदर्शनी के दूसरे दिन 13 अप्रैल 2025 (रविवार) को एक सिट एण्ड ड्रॉ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रतियोगिता में स्टैंडर्ड 2 से लेकर स्टैंडर्ड 11 तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।

प्रत्येक समूह से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र और एक सुंदर रंगीन कैटलॉग दिया जाएगा। यह आयोजन धनबाद की सांस्कृतिक और कलात्मक पहचान को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *