भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद कार्यकारिणी ने सभी सदस्यों से गरीब टीबी मरीजों के लिए भोजन के पैकेट देने की अपील की

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद की कार्यकारिणी ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के आजीवन सदस्य सह को- ऑर्डिनेटर जिला यक्ष्मा विभाग जावेद अंसारी भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के साथ विशेष चर्चा में सभी पैटराॅन, वाइस पैटराॅन, कार्यकारिणी एवं आजीवन सदस्यों से आग्रह किया है कि गरीब एवं आर्थिक रूप से असमर्थ टीबी मरीजों के लिए महीने भर के अनाज के पैकेट के लिए सहयोग करें ताकि भारतीय रेडक्रास सोसाइटीज, धनबाद लोगों द्वारा दिए गए पैकेट को जिला टीबी सेंटर को दे सके और वह पैकेट जिला टीबी विभाग अपने अंतर्गत गरीब लोगों को वह पैकेट मुहैया करा सके। इस सहयोग से भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एक नयी दिशा में कार्य कर सकेगी और वह सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी करेगी। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम निक्क्षय पोर्टल के अंतर्गत चल रहा है जिससे गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को अनाज का पैकेट भी दिए जा रहे हैं।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, गिरिडीह के सचिव विवेश जालान ने बीस टीबी मरीजों को गोद लिया है। उसी तर्ज पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद भी अपने सदस्यों से आग्रह कर रही है कि वो भी अपने तरफ से इस तरह का नेक कार्य करे ताकि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद भी अपनी तरफ से टीबी मरीजों के लिए सहयोगी बन कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर सके।
आज इस विशेष विषय पर चर्चा की जानकारी भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह एवं सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल को दी। बैठक में कार्यकारिणी के देवेन्द्र कुमार सहित कई सदस्यगण उपस्थित थे।