एनजीओ साधन एवं वन स्टाॅप सेंटर ने शिविर आयोजित कर पीसी एंड पीएनडीटी को लेकर महिलाओं को जागरूक किया गया


मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: धनबाद की सामाजिक संस्था साधन एवं वन स्टाॅप सेंटर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत पीसीपीएनडीटी के बारे में जागरूकता शिविर का आयोजन नावाडीह टोला बरटांड में किया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलायें उपस्थित थी। शिविर की अध्यक्षता श्रीमती नीता सिन्हा ने किया। शिविर में महिलाओं को बेटियों के प्रति अपनी जिम्मेवारी की भी जानकारी दी गई। शिविर में वन स्टाॅप सेंटर के महत्व पर भी जानकारी दी गई।
आज के इस जागरूकता शिविर में एनजीओ की श्रीमती श्वेतांबरा पाठक, वन स्टाॅप सेंटर की लीला माजी, प्रेमलता, सुपरवाइजर वीणा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका संगीता देवी एवं गाँव के मुखिया तपन दत्ता उपस्थित थे।