पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय एकता शेर सेना ने पाकिस्तानी झंडे के पोस्टर को जलाकर किया विरोध

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय एकता शेर सेना ने रणधीर वर्मा चौक पर पाकिस्तानी झंडा का पोस्टर जलाकर विरोध जताया।
विरोध प्रदर्शन में शामिल सुनैना किन्नर ने कहा कि पहलगाम में जिस प्रकार से आतंकियों ने कुकृत्य किया है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। आतंकियों के इस घिनौनी हरकत का पुरे देश में विरोध हो रहा है, लोग आक्रोशित हैं। हम किन्नर समाज केंद्र सरकार से यह मांग करते हैं कि उन आतंकियों को भारत सरकार मुँहतोड़ जवाब दे।
भारतीय एकता शेर सेना के अध्यक्ष रंजन गुप्ता ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता है।पाकिस्तानी झंडे के पोस्टर को जलाकर लोगों ने बता दिया है कि आतंकी हमले से लोगों में भारी आक्रोश है।
आज के इस कार्यक्रम में राजीव नयन,मनोज कुमार, बापी राय, अमित गुप्ता, मुन्ना प्रसाद, मोहन सिंह ,उदय शंकर, राजू साहू, शंकर, कार्तिक, मथुरा,अमोद श्रीवास्तव, वीरेंद्र दुबे सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।