सिविल सर्जन ने किया टूनेट मशीन का उद्घाटन
गोडडा कार्यालय
स्थानीय सदर अस्पताल के टीवी सेंटर वार्ड में कोविड.19 के रोगियों के सैंपल जांच हेतु ट्रुनेट मशीन का उद्घाटन सिविलसर्जन शिवप्रसाद मिश्रा ने किया ।बताया गया कि इस मशीन के जरिए प्रतिदिन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के कम से कम 20 से 30 रोगियों के सैंपल की जांच की जा सकेगी। टेस्टिंग प्रक्रिया के प्रथम चरण में 80 मिनट का समय निर्धारित है तत्पश्चात 20 मिनट के समय अंतराल पर सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त किए जा सकेंगे। जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह एक उत्तम प्रयास है जो जिले के कोरोना संक्रमित लोगों के लिए कारगर साबित होगा। ज्ञात हो कि सिविल सर्जन के द्वारा लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों को सिविल सर्जन मिश्रा ने निदेश देते हुए बताया कि सभी एकजुट होकर टेस्टिंग प्रक्रिया को समझकर अपने कार्यों के प्रति निष्ठाभाव से लग जाएं ताकि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जांच सही रूप में पाई जा सके और जिले को कोरोना से मुक्त करने के लिए संकल्प पूरा हो सके।बहरहाल जिले को कोरोना से मुक्त करने में जिला प्रशासन का सहयोग मिलने से कोरोना पर जीत होना तय माना जा रहा है। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।