गोड्डा में अचानक आई आंधी से आवागमन बाधित विद्युत आपूर्ति ठप

0


गोड्डा कार्यालय

सोमवार को दोपहर बाद अचानक आई आंधी ने जहां लोगों को राहत दी वही अचानक आई आंधी से कई पेड़ उखड़ गए जिससे मुहल्ला और गाॅव सहित कई जगहों पर दिवार गिर गये तो कही पेड़ के गिरने से वाहन समेत कई घर क्षतिग्रस्त हो गये। जिले में आज दोपहर बाद आई अचानक तेज आंधी के कारण विद्युत आपूर्ति भी ठप पड़ गई तो दूसरी तरफ पथरगामा प्रखंड सिंहेयडीह  गांव में लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर आंधी के चपेट में आकर पोल से गिर गया परिणाम स्वरूप गांव का विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया । पथरगामा संवाददाता के अनुसार तेज आई आंधी में ट्रांसफरमर के उलटने से आसपास के कई गाॅवों में अंधेरा छा गया है।विद्युत विभाग के मिली जानकारी के अनुसार आंधी से 33 हजार लाइन में हुए फॉल्ट के कारण फरक्का पावर ग्रिड से विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना है वहीं स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए विद्युतकर्मियों द्वाराफॉल्ट की खोज जारी है।फिलहाल आज आई तेज आंधी से जिले में कहां जान-माल के नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed