मुख्यमंत्री दीदी किचन

0


आज किया 21069 जरूरतमंदों ने भोजन

आज तक किया 13 लाख 14 हजार 988 जरूरतमंदों ने भोजन

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन अवधि में जरूरतमंदों को दोपहर एवं शाम का भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिले में मुख्यमंत्री दीदी किचन की शुरुआत की गई।

उपायुक्त श्री अमित कुमार के निर्देश पर जिले में 267 मुख्यमंत्री दीदी किचन की शुरुआत की गई है। जिसमें बाघमारा प्रखंड में 61, बलियापुर में 23, धनबाद में 12, एग्यारकुंड में 18, गोविंदपुर में 39, कलियासोल में 20, निरसा में 27, पूर्वी टुंडी में 9, तोपचांची में 40 तथा टुंडी प्रखंड में 18 मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन निर्बाध रूप से किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री दीदी किचन में शुरू से लेकर आज तक 13 लाख 14 हजार 988 जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया है।

आज 267 मुख्यमंत्री दीदी किचन में 21,069 जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया है। जिसमें बाघमारा में 2761, बलियापुर में 2069, धनबाद में 1493, एग्यारकुंड में 1237, गोविंदपुर में 3506, कलियासोल में 1475, निरसा में 1728, पूर्वी टुंडी में 1249, तोपचांची में 3425 तथा टुंडी प्रखंड में 2126 जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया है।

वहीं शुरू से लेकर आज तक बाघमारा में 291823, बलियापुर में 109165, धनबाद में 64235, एग्यारकुंड में 81352, गोविंदपुर में 162604, कलियासोल में 113518, निरसा में में 111739, पूर्वी टुंडी में 82533, तोपचांची में 194768 तथा टुंडी प्रखंड में 103251 जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed