आंधी ने उड़ाया गरीब का आशियाना खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हुए पूरा परिवार
गोड्डा कार्यालय
बीती रात आयी भयानक आंधी ने न जाने कितनों को नुकसान पहुंचाई हैएजहां एक तरफ फलों का राजा आम पकने के पूर्व की जमींदोज हो गया तो वहीं जिले के के बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के डेरमा पंचायत अंतर्गत सनौर गॉंव का एक परिवार का मिट्टी से बना मकान और फुस के बने छप्पर को आंधी ने अपने आगोश में लेकर पूरे परिवार को खुले आसमान के नीचे आने को विवश कर दिया।मालूम हो कि सनौर निवासी देवीलाल साह और राजकुमार साह का पूरा परिवार कच्ची के बने मकान में गुजर.बसर करता था जहाॅ बीती रात अचानक आये तेज आंधी ने इनका आशियाना उड़ा दिया गनीमत यही रही कि कोई उसके नीचे नहीं आया नहीं जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई।मालूम हो कि उक्त परिवार काफी गरीब है जहाॅ सरकार के तरफ से इस परिवार को एक आवास तक मुहैया नहीं कराई गई है वहीं अचानक हुए इस प्राकृतिक आपदा के बाद यह परिवार अब पूरी तरह से खुले आसमान के नीचे गुजर.बसर करने को मजबूर हो गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात हुई इस घटना के बाद प्रभावित पूरा परिवार सरकार की ओर निगाहें बिछा कर सरकार एवं विभाग से आवास मुहैया कराये जाने की मांग को लेकर टकटकी लगाये है। मालूम हो कि इस परिवार में एक वृद्ध देवीलाल साह भी वास करते हैं जो लगातार सरकार के उदासीन कार्यप्रणाली पर आंसू बहा रहे हैं।