अनंत सोच लाइव का असर
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद में पिछले पंद्रह दिनों से भारतीय स्टेट बैंक के जोनल ऑफिस के देवघर ऑफिस में विलय को लेकर लगातार विभिन्न प्लेटफार्म पर अपने अपने स्तर से विरोध के स्वर ने काफी जोर पकड़ लिया था जो अब थमता नजर आ रहा है । फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अकेले-अकेले ही सही लेकिन सभी सदस्यों ने पत्राचार, ट्वीट , सोशल मीडिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर सामूहिक प्रयास किया । माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण , केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, रिजर्व बैंक के गवर्नर, भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन सहित स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र एवं ज्ञापन देकर अपनी बातों को रखा । धनबाद के पृष्ठ भूमि के बारे मेँ विस्तार से बताया गया एवं उचित मांगों को देखते हुए संलग्न विभागों के उच्चस्तरीय पदाधिकारियों ने भी सकारात्मक आदेश दिया है । इन सभी क्रिया कलापों में प्रिंट मीडिया एवं न्यूज पोर्टल का अहम् रोल रहा है । धनबाद के अपने न्यूज पोर्टल अनंत सोच लाइव ने व्यवसायियों के विरोध के स्वर को प्रमुखता से उठाया जो आज के सकारात्मक रूप में नजर आ रहा है । अनंत सोच धनबाद के व्यवसायियों एवं आमजन के नजरिए में खरा उतरने की कोशिश के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा ।