जिला प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को कराया योगाभ्यास
गोड्डा कार्यालय
जिला प्रशासन द्वारा गोड्डा के महिला कॉलेज के क्वारंटीन सेंटर में योगा कराया जा रहा है। योगाभ्यास सत्र में सेंटर पर रह रहे सभी प्रवासी एवं प्रतिनियुक्त कर्मचारी भी भाग ले रहे हैं। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा श्री अशोक चोपड़ा ने बताया कि यह सत्र प्रतिदिन चलता है। योगाभ्यास से शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शरीर स्वस्थ रहता है। कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का सबसे सरल उपाय योग है। सेंटर में वर्तमान में रह रहे प्रवासियों को कई प्रकार के योग कराए जा रहे हैं। इस कार्य में सभी प्रवासी काफी उत्सुकता पूर्वक भाग ले रहे हैं। योगाभ्यास में शामिल सभी प्रवासियों को सेंटर से घर जाने पर भी योग करने की सलाह दी जा रही है ताकि लोग निरोग निरोग रहें l