प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए समीक्षा बैठक आयोजित
गोड्डा कार्यालय
डीआरडीए स्थित कार्यालय कक्ष में आज उप विकास आयुक्त सुनील कुमार के द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार मुहैया कराने हेतु जिले के जेएसएलपीएस ,नगर परिषद एवं अन्य बैंकर्स के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिले में आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार को बड़ी चुनौती बताते हुये उनहोंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिले में रेड जोन से आए एवं ग्रीन जोन से आए लोगों के लिए रोजगार मुहैया कराने हेतु विभिन्न विभागों के साथ विचार विमर्श कर उनकी विभागों की रिक्तियों की जानकारी प्राप्त की गई ताकि अधिक से अधिक संख्या में प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराई जा सके । बैठक में उद्योग विभाग के अधिकारियों को रिक्तियों के अनुरूप प्रवासी मजदूरों की योग्यता अनुसार रोजगार देने, बैंकों के अधिकारियों को निर्देश देते उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए मुद्रा लोन उपलब्ध कराए जाएं ताकि प्रवासी मजदूरों को लोन के माध्यम से स्वरोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा मिल सके। मौके पर जेएसएलपीएस डीपीएम सुशील दास, श्रम अधीक्षक नरेंद्र कुमार, एलडीएम आरके द्विवेदी एवं अन्य उपस्थित थे।