उजड़े चेकनाका का जायजा लेने पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी

0


गोड्डा कार्यालय

गोड्डा जिले के बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के सनौर गॉंव में स्थित अंतरप्रांतीय सीमा पर बने चेकनाका का जायजा लेने  पहूॅचे बसंतराय प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार तेज आंधी की बलि चढ़े चेकनाका के टेंट को पुनः लगवाने हेतु कवायद शुरू कर दी है ।मालूम हो कि कोरोना महामारी को लेकर हुए  लॉक डाउन के बाद प्रशासन के आदेश पर सुरक्षा के मद्देनजर जिले के अंतरप्रांतीय सीमाओं पर चेक नाका लगाकर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी लेकिन इसी बीच बुधवार की रात आई   तेज आंधी ने सनौर चेकनाका पर बने टेंट को उड़ा कर जमींदोज कर दिया था।

बताया गया कि चेकनाका पर आंधी से क्षतिग्रस्त टेंट के जमींदोज होने के बाद मौजूद कर्मी खुले आसमान में ड्यूटी करने को विवश हो गये थे जहाॅ सूचना पर राॅची एक्सप्रेस द्वारा इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद मामले पर  त्वरित संज्ञान लेते बसंतराय प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार चेकनाका पहुंचे और स्थिति को देखते को एक ठोस आशियाना बनाने का आश्वासन दिये जाने के बाद चेकनाका पर तैनात पुलिसकर्मियों के चेहरे पर खुशी आ गई।ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से चेकनाका पर तैनात कर्मी गर्मी और धूप से परेशान थे तो वहीं बुधवार की रात्रि आई तेज आंधी के बाद कर्मियों की परेशानी और बढ़ गई थी  लेकिन बसंतराय प्रखंड विकास पदाधिकारी के आश्वासन के बाद सभी को एक उम्मीद की आस जग गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed