पानी के लिए तरस रहे सोनार चक के ग्रामीण

0


गोड्डा कार्यालय     

पथरगामा प्रखंड के. सोनार चक गाॅव की लगभग दो सौ की आबादी वाला यादव टोला का एकमात्र चापाकल पिछले दो  माह से खराब पड़ा हुआ है।यहां के लोगों को पीने का पानी इस गर्मी में लगभग चार सौ मीटर दूर खेतोरी टोला के चापाकल से लाना पड़ता है।जाहिर सी बात है कि यादव टोला होने के नाते यहां पर मवेशियों की संख्या ज्यादा ही है।ऐसे में खुद की प्यास बुझाने से ज्यादा मवेशियों की प्यास बुझाने की चिंता इन्हें ज्यादा रहती है।आग उगलती हुई गर्मी में लगभग आधा किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाने में इन्हें कितनी मशक्कत करनी पड़ती होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।ग्रामीण सुषमा देवी ,प्रीति देवी, पिंकी देवी ,कीर्तनिया देवी ,मीरा देवी ,अर्जुन यादव ,अनिल यादव, कैलाश यादव  ने बताया कि चापाकल के खराब होते ही पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता को इसकी सूचना दे दी गई थी वहीं बारी बारी से सभी जनप्रतिनिधि एवं पंचायत सचिव से गुहार लगाई जा चुकी है।बावजूद चापाकल का अभी तक मरम्मत नहीं किया जा सका है।पेयजल की जलालत झोल रहे टोले के तमाम लोगों ने प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारियों से चापाकल ठीक कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed