पथरगामा में प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की कवायद तेज
गोड्डा कार्यालय
उपायुक्त किरण पासी के निर्देश पर शुक्रवार को पथरगामा प्रखंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद की अध्यक्षता में मुखिया और पंचायत सचिव की एक बैठक आहूत की गई।प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक लगभग 3500 प्रवासी मजदूर प्रखंड में आ चुके हैं तथा प्रवासी मजदूरों का आना निरंतर जारी है।सभी मजदूरों को मनरेगा आदि योजनाओं के काम भी देना है।ऐसे में मजदूरों का डाटाबेस तैयार करना बहुत जरूरी हो गया है।एक दूसरे से सहयोग करते हुए डेटाबेस तैयार कर प्रखंड मुख्यालय को जमा करने का निर्देश भी दिया गया।मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशुतोष अंबष्ट, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका प्रीति रानी, मनरेगा समन्वयक निशी कुमार, मुखिया किरण देवी ,मुनकी देवी ,राजेश सोरेन ,आलोक कुमार दत्ता ,महादेव टुडू ,मदन कुमार महतो, पंचायत सचिव राजकुमार दास, सुदर्शन भगत ,धनंजय राय, अजय कुमार जयसवाल ,एकलव्य कुमार आदि मौजूद थे।