सिटी एसपी ने ज़रूरतमंदों की सेवा की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजरते हुए आज लाॅकडाउन लागू हुए 67 दिन हो गए हैं। देश में लाॅकडाउन की वजह से पूरा देश एक अजीब सी हालात से गुजर रहा है । हर जगह अफरा तफरी मची हुई है । हर कोई अपनी जिंदगी को लेकर डरा हुआ है। झारखंड में लाॅकडाउन 4.0 में लोगों को बहुत ज्यादा छुट नहीं दिया गया है इसकी वजह से अभी भी आमजन एवं प्रवासी मजदूरों को भोजन सर्व सुलभ उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । इन्हीं आमजन, प्रवासी मजदूरों, बेघर गरीब एवं असहाय लोगों के लिए पिछले 64 दिनों से हमेशा की तरह आज भी धनबाद के राम-रहीम की जोड़ी के रूप में मशहूर फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव श्री अजय नारायण लाल एवं पुराना बाजार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री सोहराब खान ने आज भी उस कार्यक्रम को जारी रखा । धनबाद में राम-रहीम के नाम से चर्चित समाज के लिए आदर्श इस जोड़ी द्वारा चलाए जा रहे अभियान “एक कोशिश अपने हिस्से की इंसानियत निभाने की” के अंतर्गत गरीब, असहाय, जरूरतमन्दों को पिछले 64 दिनों से लगातार पांच सौ लोगों की भोजन की व्यवस्था की जा रही है। आज इस अभियान के सेवा स्थल कमलोदय भवन, गाँधी रोड में धनबाद के सिटी एसपी श्री आर रामकुमार उपस्थित हुए और इंसानियत निभाने की 64 दिनों से लगातार चलाए जा रहे अभियान में शामिल हो कर उपस्थित लोगों को अपनी सेवा दी। सिटी एसपी श्री आर रामकुमार ने कोरोना संक्रमण काल के कोरोना योद्धाओं श्री अजय नारायण लाल एवं श्री सोहराब खान की पूरी टीम को इंसानियत धर्म को निभाने के लिए बधाई दी। उन्होंने जरूरतमन्दों के इस सेवा को सराहनीय बताया एवं उन्हें सेवा करने का मौका देने के लिए आभार प्रकट किया । उन्होंने अजय नारायण लाल- सोहराब खान की जोड़ी के कार्य की प्रशंसा की और कहा कि आज के सामाजिक परिप्रेक्ष्य में ये दोनों एक उदाहरण हैं ।