गर्भवती महिला की मौत हो जाने से अफरा तफरी मच गयी। जिसके बाद मौके पर लोग जूट गए।
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : सदर थाना क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में शनिवार को एक गर्भवती महिला की मौत हो जाने से अफरा तफरी मच गयी। जिसके बाद मौके पर लोग जूट गए। परिजनों ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हुए लॉक डाउन के वजह से वह लोग अपनी बहू पूजा कुमारी को पीएमसीएच नहीं ले जा सके। सदर थाना क्षेत्र के हिल कॉलोनी की रहने वाली पूजा कुमारी को लगभग 8 माह का गर्भ था। इस दौरान उसके हाथ पैर में सूजन आ गई थी। जिसके बाद उन लोगों ने पास के ही लिंडसे क्लब हीरापुर में एक निजी क्लीनिक से संपर्क किया। जहां महिला की सारी जांच हुई। लेकिन शनिवार के दिन दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। इस बाबत चिकित्सक ने बताया कि महिला को एक बीमारी थी। जिसके वजह से उसका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था। जिसके बाद महिला जांच कराया गया। लेकिन अचानक दिल का दौरा पड़ जाने की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका। इसमें किसी प्रकार का कहीं कोई लापरवाही का मामला नहीं है। हालांकि परिजन का कहना है इस लॉक डाउन में पैसे और वाहन की तंगी ही उनकी बहु का जान ले लिया है। अगर पैसे और वाहन समय पर मिल जाते तो पूजा कुमारी को बचा लिया जा सकता था।