मुख्यमंत्री दीदी किचन
20715 जरूरतमंदों ने आज किया भोजन
जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित 267 मुख्यमंत्री दीदी किचन में शनिवार को 20,715 जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया।
जिसमें बाघमारा में 2990, बलियापुर में 2075, धनबाद में 1190, एग्यारकुंड में 1297, गोविंदपुर में 3254, कलियासोल में 1511, निरसा में 1534, पूर्वी टुंडी में 1217, तोपचांची में 3456 तथा टुंडी प्रखंड में 2191 जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया है।
उपायुक्त श्री अमित कुमार के निर्देश पर जिले में 267 मुख्यमंत्री दीदी किचन की शुरुआत की गई है। जिसमें बाघमारा प्रखंड में 61, बलियापुर में 23, धनबाद में 12, एग्यारकुंड में 18, गोविंदपुर में 39, कलियासोल में 20, निरसा में 27, पूर्वी टुंडी में 9, तोपचांची में 40 तथा टुंडी प्रखंड में 18 मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन निर्बाध रूप से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री दीदी किचन में प्रतिदिन अलग-अलग तरह का भोजन परोसा जाता है। जिसमें दाल-भात-सब्जी, खीर, खिचड़ी-चोखा-चटनी, पूरी-सब्जी शामिल होती है। भोजन कराते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है। पहले साबुन और पानी से लोगों के हाथों को भी साफ कराया जाता है।
#Team PRD Dhanbad